श्री पूर्ण महामेरु न्यास

बुनियाद  

श्री पूर्ण महामेरु ट्रस्ट पच्चीस सालो से अनाथ वृद्धो की सेवा कर रही है ।चेन्नई में स्थित यह आश्रम तमिलनाडु भर अन्नदानम भी करती आ रही है । कांची महापेरियावा की आज्ञानुसार १९८७ में यह ट्रस्ट की शुरुवाद हुईं।१९९३ में इस ट्रस्ट की रजिस्टरी हुईं और बिना किसी जाति मतभेद के यह आम ट्रस्ट के रूप में चल रही है ।

हमारी परियोजनाएं:

त्रिवेणी नामक बेसहारो का वृद्धालय यहाँ वृद्धो को मुफत में खाना,रहने का स्थान और इलाज की प्रबंध है| इसमें चालीस वृद्धो के लिए रहने का स्थान है |

श्रीमाता नित्य अन्नदानम की योजना (जरूरतियो को खाना देना ):

जो कोई हमारे ट्रस्ट के अंदर भूखा आता है ,उसको मुफ़्त में खाना दिया जाता है |हम अस्पताल में रहनेवालो को भी खाना भेजते है |प्राकृतिक विपदा के समय भी हम अन्नदान करते है|दीवाली,चित्रा पूर्णिमा, नवरात्री आदि उत्सवों के समय हम अधिक से अधिक लोगो को खिलाते है |

श्री नारायणगुरु कुष्ट रोगियों का मिशन:

चेन्नई के आसपास में रहनेवाले कुष्ठरोगी केन्द्रो को हमारे सेवक नियमित तौर पर जाकर अन्नदान करते है |वहॉ के रहनेवालो को हम कपडे ,बर्तन या जरूरती चीज़े भी दान में देते है |

 दन्वन्तरी मुफ़्त का मेडिकल केंद्र: 

हमारा मेडिकल केंद्र पल्लावरम के आसपास के लोगो को और आश्रम के वृद्धो की इलाज करती है |कई अन्य मेडिकल संगठन के साथ मिलकर यहाँ मेडिकल कैंप भी होती है|

श्री अभिनव विद्यातीर्थ शैक्षिक छात्रवृत्ति: 

यह खासकर कुष्ठरोगियों से पीड़ित लोगो के बच्चों को दिया जाता है| हमारे ट्रस्ट में काम करनेवालों के बच्चो को भी यह दिया जाता है |

 संत तुकाराम की योजना:

कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हमारे यहाँ संगीत, भरतनाट्यम,हरिकथाभजन,ग्रामीण नृत्य ,संगीत आदि को प्रोत्साहित करने के लिए छोटे कलाकारों को मौके दिए जा रहे है|हम चित्रकला को भी प्रोत्साहित करते है ताकि हम आती पीढ़ी के लिए इन सबको सुरक्षित रख सके |

 संकट के समय मानवसेवा:

प्राकृतिक विपदा के समय हम दूसरो (पीड़ितों )की सेवा करके हम विश्वास करते है कि अपने समाज को हम कुछ वापस दे सकते है जो हमें सहारा दिया है | प्राकृतिक विपदाएं जैसे चेन्नई की बाढ़ २०१५ ,वर्धा तूफ़ान २०१६,केरला की बाढ़ २०१८ आदि में जरूरतियो को हमारे ट्रस्ट ने पूरे मन से अपना सहयोग दिया है |